रायपुर : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्यनारायण शर्मा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार यदि स्काई वॉक के निर्माण को रोककर रखती है, तो 2023 में भाजपा की सरकार आने पर इसका निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा। एकात्म परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मूणत ने कहा कि सिर्फ स्काई वॉक के मुद्दे को लेकर मनगढ़ंत आरोप लगाकर कांग्रेस की सरकार ने शहर के विकास को अवरुद्ध करने की कोशिश की है।
सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि उनका पूरा कार्यकाल राजनीतिक प्रतिशोध भाजने में ही बीता और वे लगातार उन्हें टारगेट करते रहे हैं। आरोप लगाया कि फर्जी सीडी कांड के अभियुक्त मुख्यमंत्री हमेशा प्रतिशोधवत् टिप्पणियां करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि अदालत में जीत सत्य की होगी और फैसला उनके पक्ष में आएगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले उनकी सुरक्षा हटाई गई थी, लेकिन वह जनता के बीच रहने वाले नेता हैं और उन्हें इस बात का भय नहीं है।
सरकार ने विकास के नाम पर नींव की एक ईंट भी नहीं रखी
मूणत ने कहा कि 2019 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में स्काई वॉक को लेकर हुई एक बैठक में आए तकनीकी सुझावों समेत अन्य सभी सुझावों तथा विभागीय प्रतिवेदन के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने स्काई वॉक के काम को जहां-के-तहां रोकने का निर्णय लिया। एक ही मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा तीन-तीन कमेटियाँ गठित करना भी अपने-आप में एक इतिहास ही है। सत्यनारायण शर्मा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि 67 फीसदी जनता ने स्काई वॉक के पक्ष में अपना अभिमत व्यक्त किया है, लेकिन विकास के नाम पर प्रदेश सरकार ने नींव की एक ईंट भी अपने पूरे कार्यकाल में नहीं रखी क्योंकि विकास की जिस अवधारणा के साथ प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में काम किया वह सोच और दृष्टिकोण प्रदेश की मौजूदा बघेल सरकार के पास है ही नहीं। कटाक्ष किया कि मुख्यमंत्री बघेल जिस मार्ग से रोज आना-जाना करते हैं, उस मार्ग पर साढ़े चार साल में एक फ्लाई ओवर का निर्माण तक नहीं करा सके।
बीजेपी ने बनाई थी योजना
पूर्व मंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट और यातायात को लेकर व्यवस्थित करने को लेकर एक योजना बनाई गई थी जिसमे स्काईवॉक बनाने की बात हुई, जिसको लेकर कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आने के उपरांत लगातार सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर जनता को गुमराह करना, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप करना, आम जनमानस की सुविधा रोकने के लिए कांग्रेस की सरकार ने अनेक काम किए हैं। स्काईवॉक एक ऐसा विषय था जिसको लेकर आम जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी । लेकिन कुछ राजनेता अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए द्वेष बैर दिखाकर इसे रोक रखें है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर के कोई नीव नहीं रखी।
सीएम की कोई सोच नहीं है, कोई दूर दृष्टि नहीं’
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि जिनकी कोई सोच नहीं है, जिनकी कोई दूर दृष्टि नहीं है ऐसे प्रदेश के मुखिया एवं उनके सहयोगी व शहर के विधायक पूरी कांग्रेस पार्टी सपने में भी स्काईवॉक की कल्पना नहीं कर सकती। भाजपा की सरकार ने रायपुर शहर को संवारा, उसका सौन्दरीकरण कर सुंदर बनाया, राजधानी के अनुरूप शहर के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि चाहे अंडरब्रिज की बात हो या फिर फ्लाईओवर की बात, एक्सप्रेसवे की बात हो या फिर ऑडिटोरियम या नालंदा परिसर हो, तालाब का सौन्दरीकरण हो, शहर के चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शहर के विकास को बढ़ाने का काम किया। स्काईवॉक को लेकर कांग्रेस पार्टी आरोप-प्रत्यारोप तक ही नहीं, मनगढ़ंत आरोप के साथ शहर के विकास को अवरुद्ध करने की कोशिश की।
स्काईवॉक में गड़बड़ी है तो जांच करा लें सरकार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि अगर स्काईवॉक में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है तो सरकार किसी स्वतंत्र एजेंसी से इसकी जांच करा लें। रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इसकी जांच कराने हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन शहर की जनता के लिए जो बना हुआ है उसका उपयोग जनता करे उस पर निर्णय करें, लेकिन यह सरकार निर्णय नहीं कर रही है।
रमन सरकार में हुआ था 700 करोड के विकास कार्य का भूमिपूजन
उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना सरकार का विजन नहीं है। 2017 में डॉ रमन सिंह की सरकार ने लगभग 700 करोड रुपए का विकास कार्य रायपुर में करने के लिए भूमिपूजन किया था। जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज भी पांच कार्य अधूरे पड़े हुए हैं । जिस पर सरकार निर्णय नहीं कर पाई। चाहे वह एक्सप्रेस हाईवे हो, या फिर स्काईवॉक हो, चाहे वह अंडरब्रिज हो, चाहे रायपुर शहर से लेकर भिलाई तक एनएचआई के माध्यम से साढे 4 सौ करोड़ रुपए का फ्लाईओवर का निर्माण हो, यह सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। क्योंकि सरकार का विजन नहीं ही है। उन्होंने कहा की यह सरकार काम नहीं करना चाहती है आम जनता को सुविधा नहीं देना चाहती है। पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू उपस्थित थे।