लंदन : पिछले साल ही टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम ने अब जाकर देश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ विश्व चैंपियन बनने का जश्न मनाया है। इंग्लिश टीम का यह जश्न सिर्फ किसी लंच या डिनर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि खिलाड़ियों ने इस दौरान प्रधानमंत्री के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में क्रिकेट भी खेला। मजेदार बात यह रही कि इस दौरान खुद पीएम ऋषि सुनक ने भी इंग्लैंड के टॉप गेंदबाजों का सामना किया। इस पूरे वाकये के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सभी क्रिकेटर्स फॉर्मल ड्रेस में हैं। खुद ऋषि सुनक भी शर्ट-पैंट और टाई में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान वे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन और क्रिस जॉर्डन जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करते दिखते हैं। कुछ मौकों पर सुनक गेंद को मिस करते दिखते हैं, हालांकि इस दौरान वे कुछ अच्छे शॉट भी लगाते हैं।
इतना ही नहीं सुनक को वीडियो में गेंदबाजी करते भी देखा जा सकता है। इस दौरान 10 डाउनिंग स्ट्रीट के आसपास छत पर खड़े लोगों को पीएम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को चीयर करते देखा जा सकता है।
इंग्लैंड की 2022 टी20 विश्व कप जीतने के लगभग 130 दिन बाद यह जश्न मनाया गया है। ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के बाद अन्य कामों में व्यस्त थे। इस वजह से उन्हें क्रिकेट टीम के साथ विश्व विजय का जश्न मनाने का समय नहीं मिला था, लेकिन अब समय मिलने पर उन्होंने विश्व कप जीतने वाली पूरी टीम के साथ जश्न मनाया। ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को खिताब जिताने वाली टीम के सभी सदस्य इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री से मिले।