छत्तीसगढ़

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हार पर बोले दिनेश कार्तिक, विराट कोहली का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट था

नईदिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. भारत की यह साल 2019 के बाद घर में पहली वनडे सीरीज हार थी. इस हार ने भारत की वर्ल्ड कप तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं चेन्नई में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के हार को लेकर भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है. कार्तिक ने कहा कि विराट कोहली का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट था.

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चेन्नई वनडे में मिली टीम इंडिया की हार पर बात करते हुए क्रिकबज पर कहा कि ‘विराट कोहली का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. भारत के रन चेज पर इसका बड़ा प्रभाव हुआ और टीम इंडिया के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. केएल राहुल और विराट कोहली के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. इसमें विराट कोहली काफी पॉजिटिव भी नजर आएं. पर राहुल बीच में बहक गए और जब वह बड़े शॉट खेलने गए तो सिर्फ 5-6 गेंद ही टिके रहे. हालांकि पांड्या जब बैटिंग के लिए आएं तो उन्होंने स्थिति को संभाल लिया और तेजी से रन बनाने लगे. पर जिस वक्त कोहली आउट हुए उस वक्त से चीजें काफी बदल गईं. हार्दिक फिर संभलकर खेलने लगे. उन्होंने अपने बड़े शॉट्स पर नियंत्रण लाया और उसे खेलने से बचते रहे’.

वहीं कार्तिक ने विराट के आउट होने वाले शॉट पर सवाल करते हुए कहा कि ‘विराट ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और कुछ आकर्षक शॉट खेले. वह बीच में स्पिन से थोड़ा परेशान था पर उसने अपने शैली से इसका मुकाबला किया. जब वह आउट हुआ तो वह एश्टन एगर का आखिरी ओवर था. उसे उस शॉट में देरी करनी चाहिए थी. वह यह सोचकर बहुत निराश होगा कि उसके पास टीम को आगे ले जाने का मौका था और पर मैं ऐसा नहीं कर पाया’.