नईदिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती से केंद्रीय एजेंसियों ने जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ की है। जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे लेकर शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष और लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस आज यानी रविवार को देश भर में दिन भर ‘सत्याग्रह’ करेगी।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘बीजेपी इस देश से विपक्ष और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। इसलिए वह लगातार विपक्ष के लोगों की आवाज पर हमला कर रही है। तेजस्वी यादव और मीसा भारती को एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। हम सभी लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ एकजुट हैं।
मीसा भारती से ईडी ने तो तेजस्वी से सीबीआई ने की पूछताछ
गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती से शनिवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इसी घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ की। गौरतलब है कि केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में इस मामले में कार्रवाई शुरू की है। इससे पहले सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी। वहीं ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के खिलाफ छापेमारी की थी।
राहुल के लिए सत्याग्रह करके समर्थन जुटाएगी कांग्रेस
वहीं, दूसरी ओर लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमाओं के सामने राहुल गांधी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक दिन का ‘सत्याग्रह’ आयोजित करने की योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक यह सत्याग्रह सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय राजधानी में राज घाट पर सत्याग्रह करेंगे। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी अकेले नहीं हैं। सच्चाई और न्याय की इस लड़ाई में लाखों कांग्रेसी और लोग चाहे वे किसी भी राजनीतिक जुड़ाव से हों, उनका साथ देंगे।