छत्तीसगढ़

कोरबा : एनएच 130-बी पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक चालक की दबकर मौत तीन घायल

कोरबा : कोरबा जिले के सीमांत क्षेत्र तारा घाटी में नेशनल हाईवे 130 बी पर दो वाहनों की टक्कर हो गई। इस घटना में चावल लोड ट्रेलर के चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू की है।

कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर यह घटना अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे संख्या 130बी पर 4 बजे हुई। यहां पर विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहन आपस में भिड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार ऑयल लेकर अंबिकापुर की तरफ जा रहे वाहन ने बिहार से चावल लेकर छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा जा रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक और दो हेल्पर अवध राम और राकेश केबिन में दब गए। इनमें से चालक की मौत हो गई। हाईवे से आवाजाही कर रहे लोगों ने पीड़ितों को किसी तरह बाहर निकाला। वहीं, दूसरे वाहन के चालक रामेश्वर को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें सूरजपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल हेल्पर अवधराम ने बताया कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी जहां ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद वह और उसका साथी हेल्पर वाहन में दब गए। जहां घटना के बाद राहगीरों की भीड़ ने किसी तरह घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें संजीवनी 108 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और उपचार जारी है।

अवध राम ने बताया कि वाहन का चालक सोनू सोनवानी मूलता दुर्ग का रहने वाला है उसके साथ पिछले कुछ दिनों से राकेश सहायता कर रहा था। मोरगा चौकी प्रभारी निरंकारी सिह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहां दो वाहनों की भिड़ंत के बाद एक वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन घायल हैं जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।