छत्तीसगढ़

वीडियो : कर्नाटक में पीएम मोदी की तस्वीर से किसान ने की दिल की बात, पहले तारीफ की और फिर…

नईदिल्ली : कर्नाटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक किसान बस पर लगे पीएम मोदी की तस्वीर से बातें करता हुआ दिखाई दे रहा है। किसान ने अपने दिल की बात पीएम मोदी से की। उनकी खूब तारीफ भी की और फिर बड़े ही मासूमियत से उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर पर किस कर लिया। अब ये वीडियो चर्चा में है।

यूजर्स ने कहा- यही है सच्चाई, लोगों के दिलों में पीएम के लिए प्यार
किसान के वायरल वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने रिएक्ट किया है। मोहनदास कामथ नाम के यूजर ने किसान के वीडियो को शेयर किया है। इसे पीएम मोदी को भी टैग किया गया है। इसपर यूजर्स ने इसे पीएम मोदी के लिए आम लोगों का प्यार बताया। चंद्रू डीएल नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘साफ मन की बात सुनकर मेरा मन भर आया… एक आम नागरिक के दिल में पीएम मोदी हैं।’

सत्यनारायण नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘यह सच है कि हमें पीएम मोदी के रूप में एक महान नेता मिले हैं।  लेकिन हमें नेताओं के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि हम एक नेता पर निर्भर नहीं रह सकते।’ 

10 मई को होना है कर्नाटक में चुनाव
कर्नाटक में बुधवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। राज्य में 10 मई को मतदान होना है। 13 मई को इसके नतीजे आएंगे। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा है। कर्नाटक में इस वक्त भाजपा की सरकार है। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल पांच करोड़ 21 लाख 73 हजार 579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2.59 करोड़ महिला, जबकि 2.62 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में कुल 9.17 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है।