नईदिल्ली : सुपरस्टार रवि किशन ने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है। इसके साथ ही वह राजनीति में भी अपना सफल करियर बना चुके हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार होने के कारण अभिनेता के अंदर अहंकार आ गया था। इस बात का खुलासा रवि ने खुद किया है। साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें मनोज बाजपेयी से लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकार थे। इस फिल्म में रवि को भी रोल ऑफर किया गया था, लेकिन अपने घमंड में चूर होने की वजह से वह इस फिल्म से हाथ धो बैठे।
दरअसल, हाल ही में रवि किशन ने खुलासा किया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से मिली सफलता ने उन्हें ऐसा स्टारडम दिया कि उनके अंदर अहंकार भर गया था। वह इतने घमंडी हो गए थे कि फिल्मों में काम करने के लिए अजीबो-गरीब मांग करने लगे थे। रवि ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के मेकर्स के सामने मांग रखी थी कि उन्हें हर दिन नहाने के लिए 25 लीटर दूध और सोने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का बिस्तर चाहिए।
इस बारे में बात करते हुए रवि ने कहा कि मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे लगता था कि मैं एक अभिनेता हूं और यह सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाते हैं तो बोलते हैं कि यह एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो। मुझे गॉडफादर फिल्म 500 बार दिखाई गई और मैं ठहरा देसी नस्ल का कलाकार। मैंने ये सब नाटक किए थे, क्योंकि इससे माहौल बनता है। मुझे लगता था कि मैं दूध से नहा कर जाऊंगा तो चर्चा रहेगी कि यह दूध से नहाता है।
रवि किशन ने खुलासा किया कि उनकी इस अजीबो-गरीब मांग और अहंकार का उनके ऊपर गलत असर पड़ा, जब उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म में रोल ऑफर हुआ था, तब उन्होंने मेकर्स के सामने ये मांगे रखी थीं। उस दौरान फिल्म के मेकर्स ने बोला कि कौन लाएगा 25 लीटर दूध रोज और कौन इन्हें नहलाएगा, इससे अच्छा हम इन्हें फिल्म में लेते ही नहीं हैं। इसके बाद रवि का नुकसान हुआ और फिर उन्होंने यह सब छोड़ दिया।
रवि किशन ने अपने अहंकार के बारे में बात करते हुए बताया कि यह उनके अंदर कहां से आया था। उन्होंने कहा कि अचानक आप फकीरियत से आते हैं और कुछ बड़ा पा लेते हैं और आप चकाचौंध मुंबई मायानगरी में हैं तो आपको होश खोने में समय नहीं लगता। मुंबई तुरंत आपको माया के जाल में फंसा लेती है। हर जगह से पैसे बरस रहे होते हैं। आप जहां जाते हैं तो लोग फोटो लेते हैं। शुरुआती दौर में अभी-अभी मैं सुपरस्टार बना था तो मैं भी अहंकार में डूब गया था।