बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में टीचर्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष नीता बघेल की मौत हो गई। वह अपनी एक साथी शिक्षिका मीना साहू के साथ स्कूटी से जा रही थीं। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही नीता बघेल की मौत हो गई, जबकि मीना साहू की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका नीता बघेल ग्राम चंदन बिरही में पदस्थ थीं। उनकी परीक्षा में कॉपी जांचने में ड्यूटी लगी थी। इसके चलते रविवार का स्कूटी से अपनी एक साथी शिक्षिका मीना साहू के साथ जा रही थीं। अभी वे ग्राम भरदा में हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जैसे ही दोनों शिक्षिकाएं सड़क पर गिरीं, ट्रक का पहिया नीता बघेल के सिर के ऊपर से निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।
इस बीच मौका मिलने पर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि नीता बघेल अपने पति से अलग मायके में रहती थीं। उनके दो बच्चे हैं। वहीं दूसरी शिक्षिका मीना साहू ग्राम बोहारडीह की रहने वाली हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। शिक्षिकाओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं हादसे से टीचर्स एसोसिएशन में भी शोक की लहर है।