छत्तीसगढ़

जांजगीर: नौकरी लगाने के नाम पर विधवा से ठगी, झांसा देकर किश्तों में लिए 13 लाख रुपये, दो गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में विधवा महिला कविता कश्यप से दो आरोपियों ने नौकरी लगाने और जमीन बिक्री का झांसा देकर करीब 13 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी बार-बार झांसा देते और किश्तों में रकम वसूलते रहे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी को रायपुर से पकड़ा है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि, ग्राम बोरदा की रहने वाली महिला कविता कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसके साथ तुस्मा निवासी बलराम राही और होरीलाल पंकज ने ठगी की है। दोनों ने लोहर्षी मेन रोड पर जमीन दिलाने और महिला एवं बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। फिर जल संसाधन विभाग में ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर छह लाख रुपये और फोन पे के माध्यम से 6 लाख 17 हजार रुपये ले लिए।

कविता कश्यप ने पुलिस को बताया कि, आरोपी बलराम राही के पिता जोकि चिरमिरी में हमारे घर के पास ही रहते थे, उनका आना जाना लगा था। आरोपी बलराम ने घर आकर महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर की पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पैसा देने के बाद नौकरी नहीं लगी। जिसके बाद फिर आरोपी बलराम ने जल संसाधन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद के में नौकरी लगाने की बात कही और छह लाख रुपये ले लिए। जिसके बाद भी नौकरी नही लगी। 

नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस मांगे तो आरोपी टाल मटोल करने लगे। उसके कुछ दिनों बाद आरोपी बलराम रोही व होरीलाल पंकज आए और जमीन खरीदने की बात कही। कहा की लोहरसी में सस्ते दामों में मेन सड़क के पास जमीन बिक्री हो रही है। लेना होगा तो बताने की बात कही। इस पर 6 लाख 17 हजार रुपये में से कुछ पैसा नगद और फोन पे के माध्यम से लिया। इस पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई। एक आरोपी बलराम राही को पुलिस ने उसके घर से और होरिलाल पंकज को रायपुर से पकड़ा है।