सक्ती। सक्ती में रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौत हो गई। चालक लकड़ियां छोड़कर घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इससे इंजन के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया कि, ग्रामीणों से सूचना मिली की ग्राम सिंघरा में एक ट्रैक्टर सड़क किनारे नहर में पलट गया है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रैक्टर का इंजन पलटा हुआ था और चालक की उसके नीचे दबने से मौत हो गई है। शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की शिनाख्त खैरा गांव निवासी बालेश्वर (35) के रूप में हुई है।
बताया गया कि बालेश्वर अपने ट्रैक्टर से लकड़ी लेकर गांव सिघरा गया था। वहां लकड़ी को छोड़ कर अपने घर खैरा जाने के लिए निकला था। रास्ते में तेज रफ्तार के कारण चालक बालेश्वर ने अपना नियंत्रण ट्रैक्टर से खो दिया। जिसके बाद वह सीधा सड़क किनारे नहर में जा गिरा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।