नई दिल्ली: केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने राहुल गांधी के आज सूरत जाने को लेकर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सूरत में नौटंकी करने जा रही है. राहुल गांधी को संविधान पर भरोसा नहीं है. राहुल गांधी आज सूरत पहुंचकर मानहानि मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी का सूरत जाना नाटक है. सामान्य तौर पर अपील दायर करने के लिए दोषी को जाने की जरूरत नहीं होती है. कानून मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं वो अपीलीय अदालत में दबाव बनाने की कोशिश है.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांधी परिवार देश में अपने लिए अलग कानून चाहता हूं. कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने के नाम पर कांग्रेस पार्टी वहां हुड़दंग करने जा रही है. बीजेपी ने सवाल करते हुए पूछा कि अपील राहुल गांधी को करना है तो उनके साथ कई सीएम सूरत क्यों जा रहे हैं?
पात्रा ने आगे कहा कि पूरे लाव लश्कर के साथ राहुल गांधी का सूरत जाना न्याय व्यवस्था पर दबाव डालने जैसा है. राहुल को संविधान पर भरोसा नहीं है. उन्होंने पूछा कि क्या यह सत्य नहीं है कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को गाली दी है और तामझाम के साथ सूरत जा रहे हैं. राहुल गांधी के सूरत निकलने से पहले सोनिया गांधी उनसे मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंची हुईं थी.
राहुल गांधी सवालों का बौछार
बीजेपी ने सवाल पूछते हुए कहा कि आप ओबीसी समाज से इतनी नफरत क्यों करते हो? देश की न्यायपालिका में आपका विश्वास क्यों नहीं है? भारत के भीतर लोकतंत्र के लिए आपके भीतर इस प्रकार की नफरत क्यों हैं? आपका सूरत जाना ओबीसी के जख्मों पर नमक लगाने जैसा नहीं है?
बता दें कि चार साल पुराने मानहानि के एक मामले में सूरत की मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को अपना फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने राहुल गांधी को बेल देने के साथ-साथ ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का समय भी दिया था.
अब 11 दिन बाद राहुल गांधी एक बार फिर सूरत पहुंच रहे हैं और मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले को सेशन कोर्ट के फैसले को सेशन कोर्ट में चुनौती देंगे. अदालत की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को भी रद्द कर दिया है.