छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पिता को त्रिशूल से मार डाला, नशे में धुत बेटा घर में कर रहा था हंगामा, समझाया तो जान ले ली

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नशा करने से मना करने पर रविवार रात एक युवक ने अपने ही पिता की जान ले ली। युवक नशे में धुत होकर घर पहुंचा था और मारपीट व हंगामा कर रहा था। मना करने पर युवक ने मंदिर में रखा त्रिशूल अपने पिता को घोंप दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम हीरापुर निवासी दुखू राम वर्मा का बेटा खेमलाल वर्मा रविवार रात नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। आते ही खेमलाल ने शोर मचाना और मारपीट करना शुरू कर दिया। दुखू राम ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। घर में शोरगुल की आवाज सुनकर किसी ने डायल-112 को सूचना दे दी। इससे पहले कि पुलिस पहुंचती खेमलाल ने अपने पिता की जान ले ली।

पुलिस ने बताया कि दुखू राम के समझाने पर आरोपी खेमलाल भड़क गया। गुस्से और नशे में वह पास ही शीतला माता मंदिर पहुंचा और वहां रखे लोहे के त्रिशूल को निकालकर पिता पर हमला कर दिया। एक के बाद एक किए गए कई वार से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि, सूचना मिली थी कि गांव में नशे की हालत में एक युवक हंगामा कर रहा है। पुलिस पहुंची तो ग्रामीण पहले ही मौजूद थे। आरोपी ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। आरोपी खेमलाल नासिक में रोजी-मजदूरी करता था। वह कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। आरोपी नशे का आदी है और शराब व गांजे जैसे नशे का लगातार सेवन करता रहता था।