रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। जहां बिलासपुर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं अब धमतरी के कन्या छात्रावास में एक साथ 11 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली हैं। सभी छात्राओं को छात्रावास परिसर में ही होम आइसोलेशन पर रखा गया है। वहीं छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राओं की कोरोना जांच की जा रही है। इस घटना से नगरी व छात्रावास में हड़कंप मच गया है।
अप्रैल माह के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। पिछले दिनों एक साथ कोरोना के पांच मरीज मिले और एक युवक की रायपुर अस्पताल में मौत हो गई। वहीं तीन अप्रैल को पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास और प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास नगरी में रह कर पढ़ाई करने वाली 11 छात्राएं एक साथ कोरोना पाजिटिव मिली हैं, इससे नगरी स्वास्थ्य विभाग समेत आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सभी छात्राओं को छात्रावास में ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही इन संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं की कन्या छात्रावास में कोरोना जांच की जा रही है। दोनों छात्रावास 50-50 सीटर है। वर्तमान में इस छात्रावास में छात्राओं की संख्याओं की जानकारी नहीं बताई गई है।
बीएमओ कार्यालय नगरी से मिली जानकारी के अनुसार इन छात्राओं में कोरोना वायरस कहां से आया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी छात्रावास में पहुंचकर इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। छात्रावास में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां सुरक्षा के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं ताकि अन्य छात्राएं संक्रमित न हों। संक्रमित छात्राओं में सामान्य सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण हैं। किसी भी छात्रा की स्थिति गंभीर नहीं है। सभी सामान्य स्थिति में हैं। अचानक बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण मिलने से नगरी समेत धमतरी जिले में हड़कंप मच गया है।
बालोद में गर्भवती महिला हुई कोरोना पाजिटिव
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जानकारी के अनुसार एक गर्भवती महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है। गुरुर ब्लाक की ग्राम पेंडरवानी निवासी 28 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पाजिटिव मिली है। महिला की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।