रायपुर। डॉ. रमन सिंह के पूर्व प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू आय से अधिक संपत्ति केस की जांच कर रही है. मंगलवार को भी दोनों ईओडब्ल्यू के ऑफिस में पेश हुए. जहां दोनों से घंटों पूछताछ हुई. दोनों को ये भी हिदायत दी गई है कि, बिना अदालत की अनुमति देश से बाहर नहीं जा सकते. वहीं यह भी जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि, दोनों ने अपना पार्सपोर्ट अधिकारियों को सौंप दिया है.
बता दें कि आज पूर्व प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू आय से अधिक संपत्ति मामले में एक बार फिर ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुए. जहां दोनों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और फोटो दर्ज किया गया है. वहीं यह भी कहा गया कि जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते.