छत्तीसगढ़

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल

नईदिल्ली : आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा. पिछले दिनों इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद इस खिलाड़ी की सर्जरी हुई. ऋषभ पंत सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं. इस वजह से वह क्रिकेट मैदान से दूर है. वहीं, ऋषभ पंत आईपीएल 2023 सीजन में नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वह दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत

अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. वहीं, इस मैच में ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को लंबे वक्त बाद देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

https://twitter.com/i/status/1643259006008578049

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है गुजरात टाइटंस

गौरतलब है कि आज अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन बना चुकी है. पृथ्वी शॉ के अलावा मिचेल मार्श पवैलियन लौट चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर और सरफराज खान क्रीज पर हैं.