छत्तीसगढ़

वाइड और नो बॉल पर नकेल कसने का सुनील गावस्कर ने दिया फॉर्मूला, कहा- अगर ऐसा हो तो…

नईदिल्ली : आईपीएल में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई की टीम ने लखनऊ को मात दी. हालांकि इस जीत के बाद भी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गेंदबाजों से नाराज नजर आएं. दरअसल, धोनी अपने गेंदबाजों के 13 वाइड और 3 नो बॉल फेंके जाने के बाद गुस्सा थे. कैप्टन कूल का गुस्सा यहां तक बढ़ गया था कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात कह दी थी. वहीं अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एकस्ट्रा रन पर नकेल कसने के लिए शानदार फॉर्मूला निकाला है. गावस्कर ने कहा अगर गेंदबाज लगातर दो वाइड देता है तो फ्री हिट मिलनी चाहिए.

सुनील गावस्कर ने नो और वाइड बॉल का निकाला तोड़
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एकस्ट्रा रन और खासतौर पर वाइड बॉल और नो बॉल पर नकेल कसने के लिए शानदार आइडिया निकाला है. गावस्कर ने कहा कि अगर गेंदबाज लगातार दो वाइड बॉल डालता है ति अगली गेंद फ्री हिट करार देनी चाहिए. गावस्कर ने यह कहते हुए यह तर्क दिया कि इससे बॉलर अपनी लाइन पर फोकस करेंगे और मैच के दौरान बार-बार वाइड बॉल देखने को नहीं मिलेंगे. गावस्कर ने यह आइडिया चेन्नई बनान लखनऊ मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए दिया.

हालांकि गावस्कर के आइडिया से कमेंट्री पैनल में शामिल साइमन डूल और इयाम बिशप सहमत नजर नहीं आएं. उन्होंने कहा कि यह बकवास आइडिया है. कोई भी गेंदबाज जान बूझकर वाइड नहीं फेंकना चाहता है. उसकी रिदम खराब होती है तभी इस तरह की गलतियां होती है.

सीएसके के गेंदबाजों पर भड़के थे धोनी
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत दर्ज कर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहा, “तेज़ गेंदबाज़ी में सुधार की ज़रूरत है. परिस्थिति के हिसाब से करनी चाहिए. महत्वपूर्ण यह है कि इस पर नजर रखी जाए कि विरोधी गेंदबाज क्या कर रहे हैं. एक और चीज़ यह है कि उन्हें नो बॉल और एक्ट्रा वाइड नहीं डालनी चाहिए’.