नईदिल्ली : ऐतिहासिक अभियोग के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर जिला अटॉर्नी और उनके मामले की सुनवाई कर रहे जज तक को निशाने पर लिया। ट्रंप ने मैनहैटन कोर्ट में पेशी के बाद जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग को असली अपराधी बताया। कहा कि अटॉर्नी ने ही अवैध रूप से ये सूचनाएं लीक की। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए या कम से कम उनका इस्तीफा तो लिया ही जाना चाहिए। ट्रंप ने एल्विन ब्रैग की पत्नी के एक ट्वीट की भी निंदा की। इसमें ब्रैग की पत्नी ने कहा कि ये आरोप ट्रंप को बर्बाद कर देंगे। इसके बाद से ब्रैग की पत्नी ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। उन्होंने जज पर भी गंभीर आरोप लगाए।
जज की बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी
डोनाल्ड ट्रंप ने पोर्न स्टार को भुगतान करने के मामले में सुनवाई कर रहे जज पर भी सवाल उठाए। कहा कि ‘मेरे पास ट्रंप से नफरत करने वाले परिवार के एक जज हैं, जिनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी।’
हमें अमेरिका को बचाना होगा
मैनहैटन कोर्ट में पेशी के बाद ट्रंप ने अपने संबोधन में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर जमकर हमला बोला। ट्रंप ने कहा, ‘हमें अमेरिका को बचाना होगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसे दिन आ सकते हैं। हमारा देश नरक में जा रहा है।। मैंने सिर्फ एक अपराध किया है जो है अपने देश की निडर हो कर रक्षा करना। हमें निडर होकर अपने देश को उन लोगों से बचाना है, जो इसे बर्बाद करना चाहते हैं।’
ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर-बाइडन के लैपटॉप से बाइडन परिवार का अपराध उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ यह झूठा केस सिर्फ आने वाले 2024 चुनाव में दखल देने के इरादे से लाया गया है और इसे तुरंत रद्द करना चाहिए। ट्रंप ने अभियोजन पक्ष को वामपंथी करार देते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत में मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं।