नईदिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो चुका है. इस सीजन के अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं. इसी बीच कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. कोविड-19 देश के कई हिस्सों में फैल रहा है. दिल्ली समेत कई जगहों पर इसके केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक देश में गुरुवार को 25 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के एक्टिव केस रहे. एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, बीसीसीआई ने आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को सावधान रहने की सलाह दी है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे केस चिंता बढ़ा रहे हैं. हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है. सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइन्स आएंगी, उन्हें फॉलो किया जाएगा.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल गुजरात टाइटंस टॉप पर है. उसने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक मैच खेला और एक में जीत दर्ज की है. अगर इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो ऋतुराज गायकवाड़ टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 149 रन बनाए हैं. कायले मेयर्स दूसरे नंबर पर हैं. मेयर्स ने 2 मैचों में 126 रन बनाए हैं. शिखर धवन ने भी 126 रन बनाए हैं. मार्क वुड गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. राशिद खान, रवि बिश्नोई, नाथन एलिस और युजवेंद्र चहल ने 5-5 विकेट लिए हैं.