छत्तीसगढ़

कैंसर और हार्ट की बीमारी का एक टीके से होगा खात्मा! विशेषज्ञों ने बताया- कब तैयार होगी वैक्सीन

लंदन। कैंसर और हार्ट के मरीजों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। विशेषज्ञों की मानें तो इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से निजात पाने के लिए वैक्सीन का ईजाद हो सकता है। उनका कहना है कि कैंसर सहित कई रोगों के लिए नए टीकों के आने से लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है।

2030 तक तैयार होगी वैक्सीन 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सभी शर्तें को पूर्ण कर 2030 तक वैक्सीन को तैयार कर लिया जाएगा। दवा कंपनी मॉडर्ना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल बर्टन ने कहा कि उनका मानना है कि फर्म “सभी प्रकार के रोग क्षेत्रों” के लिए कम से कम पांच साल में इस तरह के उपचार की पेशकश करने में सक्षम होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनी का दावा है कि वो विभिन्न प्रकार के ट्यूमर को लक्षित करने वाले कैंसर के टीके जल्द विकसित कर लेगी। पॉल बर्टन ने कहा, ”मुझे लगता है कि हम दुनिया भर के लोगों को कई अलग-अलग ट्यूमर प्रकारों के खिलाफ कैंसर के टीके देने में सक्षम होंगे।” 

mRNA पर आधारित होगी वैक्सीन

रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस (आरएसवी) के खिलाफ भी ये वैक्सीन कारगर साबित होगी। वैक्सीन कई अन्य दुर्लभ बीमारियों के लिए भी उपलब्ध होगी, जिसके लिए वर्तमान में कोई दवा नहीं है। बता दें कि ये वैक्सीन एमआरएनए (mRNA Vaccine) पर आधारित है जो कोशिकाओं को यह सिखाती है कि प्रोटीन कैसे बनाया जाए जो बीमारी के खिलाफ शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ाती है।