छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने रेत परिवहन में लगे दो ट्रैक्टरों में लगाई आग, घर बनवाने के लिए ले जा रहा था ग्रामीण

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को फिर उत्पात मचाते हुए दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी। दोनों ट्रैक्टर रेत परिवहन में लगे हुए थे। हालांकि नक्सलियों ने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है। वारदात के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया की मंगलनार घाट पर रेत परिवहन करने गए दो ट्रैक्टरों में नक्सलियों ने रविवार दोपहर करीब एक बजे आगजनी की है। ट्रैक्टर बंडलपाल के ग्रामीण का है। वह अपने घर पर निर्माण कार्य के लिए रेत परिवहन करने मंगलनार घाट गया था।