छत्तीसगढ़

Twitter Case: एक्स-सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन पूर्व अफसरों ने किया पलटवार, ट्विटर पर ठोका मुकदमा

नईदिल्ली : पिछले साल एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही तीन टॉप एक्जीक्यूटिव को बाहर का रास्ता दिखाया था. इनमें पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, पूर्व लीगल हेड विजया गाड्डे और पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिस नेड सेगल शामिल थे. अब इन तीनों ने ट्विटर पर तगड़ा पलटवार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के पूर्व अधिकारियों ने कंपनी पर एक केस ठोका है. तीनों ने दावा किया है कि नौकरी से निकाले जाने के बाद जो बकाया है उसे एलन मस्क की कंपनी को चुकाना चाहिए.

ट्विटर चीफ एलोन मस्क द्वारा निकाले जाने के बाद तीनों टॉप पूर्व एक्जीक्यूटिव एक साथ आए हैं. उन्होंने ट्विटर के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में केस फाइल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व अधिकारियों ने ट्विटर में अपनी नौकरी से संबंधित कांग्रेस की जांच और कानूनी कार्रवाई की लागत के लिए मुआवजे की मांग की है.

8 करोड़ रुपए का मामला

एक्स-सीईओ पराग अग्रवाल के साथ कंपनी ने पूर्व चीफ लीगल हेड विजया गाड्डे और पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल ने मुकदमे में बड़ा दावा किया है. उन्होंने जानकारी दी कि कानूनी कार्रवाई की वजह से उनके ऊपर 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपए) से ज्यादा का बकाया है. तीनों ने मांग की है कि ये सारा पैसा ट्विटर को चुकाना चाहिए.