छत्तीसगढ़

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच SII ने फिर शुरू किया कोविशील्ड का उत्पादन, पूनावाला बोले- बूस्टर डोज लें वयस्क

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने ‘कोविशील्ड’ (Covishield) का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आदर पूनावाला ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बूस्टर डोज लें वयस्क

पूनावाला ने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स वैक्सीन की 60 लाख ‘बूस्टर’ डोज पहले से मौजूद है और वयस्कों को बूस्टर डोज लेनी चाहिए। कोविड-19 वैक्सीन की कमी से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन का विनिर्माता तैयार हैं, लेकिन इसकी मांग नहीं है।

पूनावाला ने वैक्सीन का उत्पादन फिर से शुरू करने से जुड़े सवाल पर कहा कि हमने सिर्फ एहतियात के तौर पर यह जोखिम मोल लिया है, ताकि लोग यदि चाहें तो उनके पास कोविशील्ड के रूप में एक विकल्प हो। कंपनी ने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड वैक्सीन बनानी बंद कर दी थी।

”कोवावैक्स की 60 लाख डोज तैयार”

उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी प्रदान किए गए कोवावैक्स को लेकर कहा कि हमारे पास 60 लाख डोज तैयार हैं, लेकिन मांग नगण्य है। कोवावैक्स बूस्टर डोज अब ‘कोविन’ (CoWin) ऐप पर उपलब्ध है।

देश में संक्रमण के 7,830 नए मामले दर्ज

उल्लेखनीय है कि देश में एक दिन में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई। पिछले साल एक सितंबर को सामने आए 7,946 मामलों के बाद बुधवार को 223 दिन बाद सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई। जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई। फिलहाल 40,215 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है।