छत्तीसगढ़

बठिंडा सैन्य छावनी में एक और जवान की मौत, संदिग्ध हालात में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बठिंडा: बठिंडा सैन्य छावनी में बुधवार सुबह चार जवानों की हत्या के मामले के बीच दोपहर को एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ड्यूटी पर तैनात एक जवान को अचानक गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पहले यह चर्चा चली कि जवान ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस ने बताया कि यह अभी जांच का विषय है। हो सकता है कि ड्यूटी के दौरान हथियार साफ करते समय हादसा हाे गया हो। अभी जवान की पहचान के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

बता दें कि पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है। इसके बाद स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया है।