छत्तीसगढ़

कौन खिलाड़ी, कौन अनाड़ी?, अश्विन और रहाणे के बीच हुआ माइंड वॉर, जानें किसकी हुई जीत

नई दिल्‍ली । राजस्‍थान रॉयल्‍स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे के बीच गुरुवार को आईपीएल 2023 के 17वें मैच में दिमागी टक्‍कर देखने को मिली। चेपॉक स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सीएसके की पारी के दौरान अश्विन और रहाणे के बीच माइंड वॉर हुआ, जिसने फैंस को रोमांच‍ित कर दिया।

यह घटना सीएसके की पारी के छठे ओवर की है। रविचंद्रन अश्विन दूसरी गेंद डालने जा रहे थे, लेकिन अपने रनअप के बीच में ही रुक गए। रहाणे ने अश्विन के एक्‍शन देखें और फिर अगली गेंद पर इसका बदला ले लिया। जब अश्विन गेंद डालने आए तो रहाणे स्‍टंप से दूर खड़े हो गए। जब रहाणे पीछे चले गए, तब तक अश्विन गेंद डाल चुके थे। अंपायर को इसे डेड बॉल घोषित करना पड़ा।

अश्विन और रहाणे के बीच माइंड गेम ने फैंस का उत्‍साह बढ़ा दिया। इस पर फैंस ने जमकर हूटिंग की। ध्‍यान दिला दें कि अश्विन चेन्‍नई के ही रहने वाले हैं। वो 2008 से 2015 तक सीएसके के लिए खेल चुके हैं।

अजिंक्‍य रहाणे ने तीसरी गेंद पर मिड ऑफ से छक्‍का जमाकर अश्विन के खिलाफ यह माइंड गेम जीतने की कोशिश जरूर की। मगर अश्विन को इस लड़ाई का विजेता माना गया। वो इसलिए क्‍योंकि अश्विन पारी का 10वां ओवर करने आए। तब उन्‍होंने तीसरी गेंद पर रहाणे को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया। अजिंक्‍य रहाणे ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से 31 रन बनाए।

इसके बाद अश्विन ने शिवम दुबे (8) को भी अपना शिकार बनाया। रविचंद्रन अश्विन ने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्‍होंने बल्‍लेबाजी करते समय 30 रन बनाए और फिर दो विकेट लिए। इस जानदार प्रदर्शन के लिए अश्विन को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स ने तीन रन से अपने नाम किया और अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान हासिल किया।