छत्तीसगढ़

10 करोड़ रुपए में बिके खिलाड़ी जोस बटलर की जमकर हुई तारीफ, हरभजन सिंह ने बताया दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके टीम को 3 रन से शिकस्त दी। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली और हर किसी को प्रभावित किया।मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में सीएसके टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बनाए। इस तरह से राजस्थान को 3 रन से जीत मिली। मैच में जोस बटलर की अहम पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर हरभजन सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की।

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज बताया। बता दें कि सीएसके के खिलाफ बटलर ने मैच विनिंग पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साल 2008 के बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपनी पहली जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए और अपने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 38 रन, अश्विन ने 30 और शिमरोन हेटमेयर ने नाबाद 30 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों की पारी के बाद टीम का स्कोर 175 रन पहुंचा।

जोस बटलर ने मैच में अपने आईपीएल करियर के 3000 रन पूरे किए और तीसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने। इस पारी को देखकर हरभजन सिंह काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने कहा,”मेरे पास जोस बटलर की प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ गए। वह एक उचित बल्लेबाज है। वो क्रीज पर एक अच्छी टेक्निक, परफेक्शन के साथ बल्लेबाजी करते है। उनके पास गति और स्पिन के खिलाफ अच्छा फुटवर्क है। मेरे लिए वो इस समय के विश्व क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज है।”