सरगुजा : सरगुजा जिले के उदयपुर अंतर्गत ग्राम जरहाडीह में गुरूवार को मछली मारने गए बाप-बेटी की बांध में डूब जाने से मौत हो गई। दोनों बांध के डूबान वाले क्षेत्र में एक छोर से दूसरी छोर को पार कर रहे थे। गुरूवार देर शाम साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद भी गोताखोरों की टीम बाप बेटी को नहीं खोज पाई। शुक्रवार को गोताखोरों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला। घटना से गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोडरी अंतर्गत जरहाडीह में गांव के पटेल मोहरसाय के बांध में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मछली पाली गई हैं। बांध में आसपास गांव के लोग स्नान करने जाते हैं एवं मछली भी पकड़ते हैं। उदयपुर पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे जरहाडीह निवासी रामू अगरिया 35 वर्ष अपनी तीन बेटियों को लेकर मछली पकड़ने व नहाने के लिए बांध में गया था। बांध में दो बेटियों ने पहले स्नान कर लिया। इस दौरान रामू ने दोनों बेटियों को मेड से दूसरे किनारे जाने कहा और खुद अपनी छह वर्षीय बेटी को अपने कंधे में बैठाकर बीच पानी से दूसरे किनारे जाने के लिए पानी में घुसा। इस दौरान बेटी सहित बांध के करीब 15 फुट गहरे पानी के नीचे डूब गया। दोनों को डूबता देखकर उसकी दोनों बेटियों ने शोर मचाया। लेकिन आसपास से कोई नहीं था। तब बेटियां भागकर करीब 500 मीटर दूर अपने घर पहुंचीं और घटना की जानकारी परिजनों एवं अन्य लोगों को दी। जब तक परिजन व गांववाले मौके पर पहुंचे। दोनों का पानी में कहीं पता नहीं चला।