छत्तीसगढ़

सरकारी बंगले से अपना सामान शिफ्ट कर रहे राहुल गांधी, अब यहां होगा नया ठिकाना

नईदिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 तुगलक लेन स्थित अपने सरकारी बंगले को बाय-बाय कर दिया है। उनके सरकारी आवास पर उनके सामान को ले जाने के लिए ट्रक लग चुका है। सभी सामानों को 10 जनपथ यानी सोनिया गांधी के आवास तक ले जाया जा रहा है। बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि केस में दो साल की सजा मिलने और सांसदी खोने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला छोड़ने का नोटिस मिला था।

मां सोनिया गांधी के आवास में रहेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के आवास में रहेंगे। यहीं उनका अब नया ठिकाना होगा। चुनाव से जुड़े सभी कामों को भी वह यहीं से निपटाएंगे।

2005 में आवंटित किया गया था उन्हें यह सरकारी बंगला
उत्तर प्रदेश में अमेठी से अपना पहला लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 2005 में गांधी को 12 तुगलक लेन बंगला आवंटित किया गया था। कांग्रेस नेता को 23 मार्च 2023 को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया और नियम के अनुसार, एक अयोग्य सांसद सरकारी आवास का हकदार नहीं होते इसलिए उन्हें आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था।

घर से कई अच्छी यादें जुड़ी-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोकसभा सेक्रेटरी को अपने जवाब में लिखा था कि मैं 4 बार लोकसभा सांसद चुना गया। यह लोगों का जनादेश है, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मेरी इस घर से कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं नोटिस में दिए गए आदेश का पालन करूंगा।

राहुल की अपील पर 20 अप्रैल को आएगा फैसला
मानहानि केस में सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील पर गुरुवार को सूरत सेशन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसे 20 अप्रैल को सुनाया जाएगा।