नईदिल्ली : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात मीडिया के कैमरों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस कस्टडी में हुई इस दिल दहलाने वाली वारदात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
मीडिया कैमरों के सामने हमलावरों ने अतीक और अशरफ को मारी गोली
माफिया गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार देर रात प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज के पास तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उस वक्त फायरिंग की जब अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ भारी पुलिस कस्टडी में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. अज्ञात हमलावरों ने बेखाैफ तरीके से मीडिया के कैमरों के सामने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलीमार कर हत्या की.
बता दें के मेडिकल जांच के लिए पुलिस अतीक और अशरफ दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. इसी बीच कम से कम तीन व्यक्तियों को अहमद और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया. अतीक और अशरफ के सिर पर गोली लगने के बाद दोनों जमीन पर गिर गए. हालांकि, पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया.
सनसनीखेज हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद प्रयागराज मेडिकल कॉलेज इलाके में तनाव के हालात हैं. अतीक अहमद और अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को घटनास्थल को सीलकर वहां से हटा दिया गया है. बता दें के गुरुवार 13 अप्रैल कोझांसी में अतीक अहमद के बेटा असद और उसका एक साथी शूटर गुलाम पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. दोनों के शव को शनिवार सुबह प्रयागराज में दफन किया गया.