छत्तीसगढ़

अब बड़े पर्दे पर बजने जा रही मुथैया की मुरली, बायोपिक 800 का पोस्टर जन्मदिन पर जारी

नईदिल्ली : दुनिया भर में श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन पिच पर घूमती अपनी गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी फिरकी का जादू ऐसा है कि अक्सर बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी मात खा जाता है। रनअप के दौरान कुछ अलग तरह से गेंद पकड़ने वाले मुथैया की मुरली की असल तान तब सुनने को मिलती है जब गेंद हाथ से छूटने से पहले उनकी अंगुलियों के बीच अपनी जगह बदलती है और इसके बाद उनका जो फॉलो थ्रू तक असर है, वह बस देखकर ही समझा जा सकता है। दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार मुथैया मुरलीधरन का ये करिश्मा अब बड़े परदे पर अपना कमाल दिखाने को बेताब है। उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘800’ रिलीज की तैयारी में हैं और उनके जन्मदिन पर इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है I

मुरली के नाम से जाने जाने वाले मुथैया मुरलीधरन सोमवार को 51 साल के हो रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उन पर बनी बायोपिक का पहला पोस्टर उनके प्रशंसकों के लिए दोहरी खुशी का मौका लेकर आया है। मुरली पर बन रही फिल्म का नाम ‘800’ है जो उनके टेस्ट मैच विकेटों की संख्या भी है। एम एस श्रीपति लिखित और निर्देशित इस फिल्म में मुथैया मुरलीधरन का किरदार अभिनेता मधुर मित्तल निभा रहे हैं। मधुर ने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में सलीम का अहम रोल निभाया था। मूल रूप से तमिल में बन रही ये फिल्म हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज होगी।

श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज मुरलीधरन का ताल्लुक भारत के तमिलनाडु राज्य से रहा है। उनके पूर्वज भारतीय थे जिन्हें अंग्रेजों ने श्रीलंका में चाय के बागानों में मजदूरी के लिए भेज दिया था। निर्देशक श्रीपति बताते हैं, “फिल्म ‘800’ महज़ मुरली के क्रिकेट करियर की दास्तां को ही बयां नहीं करती बल्कि यह फिल्म इंसानी हौसले और उसके जज्बे को भी बखूबी बयां करती है। फिल्म बताती है कि किस तरह एक आम इंसान अपने दृढ़निश्चय, मेहनत और लगन से सभी बाधाओं को पार कर दुनिया का नंबर वन गेंदबाज बना। ये फिल्म मुरलीधरन की शख्सियत के कई पहलुओं को दिखाती है जिसमें उनके अपने देश में जारी उथल पुथल को भी आधार बनाया गया है।”

मुरलीधरन आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 1,711 दिनों के लिए शीर्ष पर रहे और इस दौरान उन्होंने 214 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 2004 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्स को पीछे छोड़ा तो वहीं 2007 में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न से आगे निकलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। इसके दो साल बाद मुथैया मुरलीधरन ने अपने ही देश की राजधानी कोलंबो में भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का विकेट लेते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 502 विकेट पूरे किये और ऐसा कर उन्होंने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में सलीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता मधुर मित्तल फ़िल्म ‘800’ में मुरलीधरन का किरदार निभा रहे हैं। वह कहते हैं, “मुरलीधरन जैसी दिग्गज शख़्सियत के किरदार को पर्दे पर जीवंत करना मेरे लिए बड़े गर्व और ख़ुशी की बात है। यूं तो हम सब उन्हें एक महान क्रिकेटर के तौर पर जानते हैं, मगर उनकी ज़िंदगी और संघर्षों को मात देने का सफ़र इस क़दर रोचक है कि वह आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।”