नईदिल्ली : आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच को मुंबई ने 14 रन से जीत लिया।यह मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर की समाप्ति के बाद मुंबई ने 192 रन बनाए। बता दें कि कैमन ग्रीन ने 40 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए।
युवा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से खुश हैं रोहित
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में एमआइ के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,”इस मैदान से मेरी यादें बहुत जुड़ी हैं। तीन साल यहां पर खेला और एक ट्रॉफी भी जीते। हम बस अपनी गेंदबाजी लाइन अप को आत्मविश्वास देना चाहते थे। जब आईपीएल शुरू हुआ तो कई तो आईपीएल में खेले भी नहीं थे। यह अच्छा है कि जब भी उनको मौका मिल रहा हैस वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”
रोहित ने आगे कहा,”हम बस टेंपों सेट करने के बारे में बात करते हैं। हम जानते हैं कि पावरप्ले में रन बनाने के अलावा हम में से एक को एंकर करना होगा। हम खुश हैं कि ऐसे बल्लेबाज निकलकर आ रहे हैं। हमने पिछले सीजन तिलक वर्मा को देखा है और इस बार भी देख रहे हैं कि वह गेंदबाज नहीं गेंद को देख रहा है।”
अर्जुन के प्लान सटीक हैं: रोहित शर्मा
अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा,”वह हमारे साथ तीन साल से है। वह जानता है कि टीम को उससे क्या चाहिए। उसके प्लान भी सटीक हैं। वह चीजों को आसान भी रखता है। शुरुआत में स्विंग करता है और अंत में सटीक यॉर्कर भी कर रहा है।”
मुंबई की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, निहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ
हैदराबाद की प्लेइंग 11
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, माको यानसन, मयंक मारकंडे, भुवेनश्वर कुमार, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर