नईदिल्ली । महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. टीम ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. चेन्नई को दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई का पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था. इसे टीम ने 8 रनों से जीत लिया था. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. कप्तान धोनी डग आउट में बल्ले को घुमा रहे थे. वहीं पास में ही दीपक चाहर बैठे थे. धोनी, चाहर से मजाक करते दिखे.
दरअसल धोनी मैदान पर जाने से पहले डग आउट में बल्ले को हवा में घुमाकर प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पास में बैठे चाहर की ओर बल्ला घुमाया और उनके चेहरे के करीब ले जाकर उसे रोक दिया. यह देख दीपक चाहर उठकर खड़े हो गए और दूर चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया गया है. फैंस ने वीडियो कई तरह के फनी रिएक्शन दिए हैं.
धोनी ने आईपीएल 2023 में अब तक 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 पारियों में 59 रन बनाए हैं. वे हमेशा अंत में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरते हैं. उनका इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 32 रन रहाहै. धोनी ने इस सीजन में 6 छक्के और 2 चौके लगाए हैं. उन्होंने 5 कैच लपके हैं. दीपक चाहर की बात करें तो उन्हें 3 मैचों में खेलने का मौका मिला है. हालांकि वे इस दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. यह मुकाबला 21 अप्रैल को एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद वह 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में होगी. सीएसके का आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. यह मैच 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.