छत्तीसगढ़

किंग कोहली की कप्‍तानी में RCB ने पंजाब को धोया, मोहम्मद सिराज ने लूटी महफिल

नईदिल्ली : आइपीएल का 27वां मुकाबला आज (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया। मैच की बात करें तो पंजाब की ओर से टॉस करने सैम करन आए। वहीं, बैंगलोर की ओर से कप्तानी करने विराट कोहली आए। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बैंगलोर की पारी

बैंगलोर की ओर से बल्लेबाजी करने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी आए। वहीं, गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। पहली गेंद पर सिंगल लकेर विराट कोहली ने टीम ओर अपना खाता खोला। पहले ओवर में पांच रन बने। पावरप्ले की समाप्ति के बाद बैंगलोर ने बिना विकेट गंवाए 59 रन बनाए।

बता दें कि दसवें ओवर में फाफ डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक जड़ दिया। गौतरलब है कि दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 100 रनों की साझेदारी कर ली है।

कोहली- फाफ ने जड़ा अर्धशतक

14वें ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह आए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया। 40 गेंदों पर कोहली ने अपना अर्धशतक जड़ दिया। 17वें ओवर में गेंदबाजी करने हरप्रीत बराड़ आए। पहली गेंद पर बराड़ ने कोहली को कैच आउट कर दिया। कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन बनाए। वहीं, दूसरी गेंद पर मैक्सवेल भी कैच आउट हो गए। बिना खाता खोले मैक्सवेल कैच आउट हो गए।

18वें ओवर में गेंदबाजी करने नेथन एलिस आए। ओवर की दूसरी गेंद पर डुप्लेसी ने शानदार छक्का जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर डुप्लेसी एस करन के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 56 गेंदों पर शानदार 84 रन की पारी खेली।

अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने एस करन आए। पहली गेंद पर लेग बाइ के रूप में चौका आया। वहीं, पहली गेंद पर चौका लगने के बाद करने ने अच्छी वापसी की। 20 ओवर की समाप्ति के बाद बैंगलोर ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बनाने में कामयाब हुई।

पंजाब की पारी

पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने अथर्व तायडे और प्रभसिमरन सिंह आए। पहली गेंद पर तायडे ने फाइन लेग की ओर शानदार शॉट जड़कर चौका बटोर लिया। वहीं, दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उन्हें एलबीडब्लू आउट कर दिया। तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने वानिंदु हसरंगा आए। पहली ही गेंद पर हसरंगा ने मैथ्‍यू शॉर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। शॉर्ट ने 7 गेंदों पर 8 रन बनाया।

वहीं, चौथे ओवर में लियम लिविंगस्टन एलबीडब्लू आउट हुए। उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए। वहीं, दसवें ओवर में कप्तान सैम करन रन आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। 19वें ओवर में गेंदबाजी करने हर्षल पटेल आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षल ने पंजाब का अंतिम विकेट शाहबाज के रूप में लिया। इस मैच को आरसीबी ने 24 रन से जीत लिया।

सिराज ने की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

PBKS vs RCB की प्लेइंग 11

पंजाब की प्लेइंग 11

पंजाब : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, हरप्रीत बराड़, नेथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

बैंगलोर की प्लेइंग 11

विराट कोहली (कप्तान), फ़ाफ़ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज