छत्तीसगढ़

556 दिनों बाद कप्तानी कर रहे कोहली ने जीत के बाद कही दिल की बात, पिच से क्यों परेशान हुए रन मशीन?

नई दिल्ली : आइपीएल का 27वां मुकाबला आज (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया। मैच की बात करें तो पंजाब की ओर से टॉस करने सैम करन आए। वहीं, बैंगलोर की ओर से कप्तानी करने विराट कोहली आए। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

डुप्लेसी और कोहली ने की शानदार बल्लेबाजी  

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन बनाए। वहीं, फाफ डुप्लेसी ने 56 गेंदों पर शानदार 84 रन की बल्लेबाजी की। 20 ओवर की समाप्ति के बाद बैंगलोर ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बनाने में कामयाब हुई। वहीं, गेंदबाजी में बैंगलोर के तेज गेंदबाज ने कमाल किया उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके।

पिच को लेकर दिलचस्प बात कह गए कोहली

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बैंगलोर की ओर से आज कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने कहा, “सबसे पहली बात प्वाइंट टेबल टीम को परिभाषित नहीं कर सकती। फाफ ने शानदार बल्लेबाजी की। नीचे की पिच काफी खुरदरी थी, मुझे लगता है कि वहां पर्याप्त पानी नहीं था। स्पिनरों के खिलाफ बैक फुट पर शायद ही कोई छक्का लगा हो।”उन्होंने आगे कहा, “हमारे टीम के पास गेंदबाजी में कई विकल्प है। मैंने गेंदबाजों से कहा था कि हमने काफी अच्छा स्कोर बना लिया है।”

PBKS vs RCB की प्लेइंग 11

पंजाब की प्लेइंग 11

पंजाब : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, हरप्रीत बराड़, नेथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

बैंगलोर की प्लेइंग 11

विराट कोहली (कप्तान), फ़ाफ़ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज