छत्तीसगढ़

इंग्लिश कोच ने टीमों को आईपीएल 2023 के बीच दी हार्दिक पांड्या से सावधान रहने की सलाह, कहा- उसने मुझे बहुत सिरदर्द दिया

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायटंस के बीच आज यानी 22 अप्रैल 2023 को 3:30 बजे से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है। अंक तालिका में लखनऊ टीम दूसरे पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर मौजूद है।इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कोच पॉल कॉलिंगवुड ने अपने एक बयान में कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए उन्हें सिरदर्द भी बताया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पूर्व कोच ने ऐसा क्यों कहा?

दरअसल, लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट पॉल कॉलिंगवुड ने एक बयान दिया। पूर्व कोच ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक रॉकस्टार है और सबसे ज्यादा मौज मस्ती वाले खिलाड़ी है।वह सामने से टीम का नेतृत्व करता है। जब हम भारत के खिलाफ खेले तो इंग्लैंड के कोच के रूप में उन्होंने मुझे सबसे बड़ा सिरदर्द दिया। वह ऐसा खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से खेल का रंग बदल सकता है और यही चीज उन्हें किसी भी विपक्षी टीम के लिए खतरा बनाती है।

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 4 मैच खेले है। हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुल 5 रन बनाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 रन और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया।