छत्तीसगढ़

वानखेड़े में आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, 23 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, स्पेशल क्लब में मिली एंट्री

नई दिल्ली। वानखेड़े के मैदान पर सूर्यकुमार यादव का विकराल रूप देखने को मिला है। सूर्या इस सीजन पहली बार अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए और उन्होंने पंजाब किंग्स के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। सूर्या ने मात्र 23 गेंदों में आईपीएल 2023 की अपनी पहली फिफ्टी जमाई।

सूर्या ने ठोकी सीजन की पहली फिफ्टी

सूर्यकुमार पहली बॉल से ही फॉर्म में नजर आए और उन्होंने क्रीज पर आते के साथ ही चौके-छक्कों की बरसात शुरू कर दी। सूर्या ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए और 26 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली। मुंबई के बल्लेबाज ने 219 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 7 चौके जमाए, तो तीन बार गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा।

टी-20 में पूरे हुए सूर्या के छह हजार रन

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में अपने छह हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। सूर्या ने यह मुकाम हासिल करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। सूर्या ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। सूर्या की पारी का अंत अर्शदीप सिंह ने किया।

रोहित के नाम भी बड़ी उपलब्धि

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने 250 छक्के पूरे कर लिए हैं। रोहित यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। रोहित ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान मुंबई के कप्तान ने 162 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। रोहित ने अपने 233वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।