केदारनाथ: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक ऐसा हादसा सामने आया है, जिसके पीछे का कारण लापरवाही माना जा रहा है। सेल्फी लेने के चक्कर में एक बड़े अधिकारी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के जीएम फाइनांस कंट्रोलर जितेंद्र कुमार सैनी की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर की पंखी उनके सिर से टकरा गई। इससे उन्हें ऐसी चोट आई कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। केदारनाथ धाम के हेलीपैड पर यह दुर्घटना सामने आई है। जीएम फाइनेंस कंट्रोलर जितेंद्र सैनी हेलीकॉप्टर चलने के दौरान सेल्फी लेने लगे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हुई इस दुर्घटना ने सनसनी मचा दी है।
प्रशासन की ओर से आई जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के ब्लेड से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड के निरीक्षण के लिए केस्ट्रेल एविएशन के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ गए थे। हेलीपैड पर उतरते समय हेलीकॉप्टर की ब्लेड की चपेट में आने से अमित सैनी की मौत होने की बात कही गई है।
25 अप्रैल से शुरू हो रही है केदारनाथ यात्रा
केदारनाथ धाम की यात्रा इस बार 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है। वहीं, हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर भी तैयारियां शुरू करा दिया गया है। हेलीपैड पर जमी बर्फ को हटाया गया है। यूसीएडीए के अधिकारी भी इसी का जायजा लेने केदारनाथ पहुंचे थे। वहां से इस प्रकार के हादसे की सूचना आ रही है।
उत्तराखंड सरकार ने जारी किया है अलर्ट
उत्तराखंड सरकार ने 25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को जारी किए गए अलर्ट कहा गया है कि केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसको देखते हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे सावधान रहें। मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर यात्रा शुरू करें।