कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कालियागंज में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और बीजेपी बिहार से गुंडे बुलाकर कालियागंज में आतंक फैला रही है. ये एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. इसके अलावा मालदा स्कूल वाली घटना के लिए भी उन्होंने बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा, “मालदा स्कूल मामले पर दिल्ली की तरफ से साजिश रची जा रही है. स्कूल में घुसने की घटना को प्लान किया गया.” कालियागंज की घटना पर उन्होंने कहा, “बहुत से लोग कह रहे हैं कि वहां पर कोई प्रेम प्रसंग का मामला है या फिर आत्महत्या का मामला है लेकिन बीजेपी गुंडे बुलाकर आतंक फैला रही है. एक सोची समझी साजिश है. केंद्र के गृह सचिव अब राज्य के नाम पर काम कर रहे हैं.”
‘पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी’
टीएमसी चीफ ने मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “हम मीडियाकर्मियों को भी माफ नहीं करेंगे. कालियागंज में जो जल्लादगीरी की गई है उसको लेकर हमने जांच की है. पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी हुई, ये एक भूल है कि पत्थरबाजी हुई जिसकी वजह से शव को खींचकर ले जाया गया. हमने अब पत्थरबाजों की संपत्ति जब्त और अटैच करने का आदेश दिया है. फिर वो चाहे किसी भी पार्टी का हो.”
धरने पर बैठने की दी चेतावनी
सीएम ममता ने कहा, “बंगाल के नेताओं को कमीशन में शामिल किया गया है. वो हमारे अधिकारियों को धमका रहे हैं. कमीशन को नहीं भेजते हैं. अमर्त्य सेन के घर को अगर बुलडोजर से तोड़ने की कोशिश की गई तो मैं वहां पर धरने पर बैठूंगी.” उन्होंने आगे कहा, “बीएसएफ गांव में घुसकर लोगों को बंगाल में परेशान कर रही है. गृहमंत्री हर काम के पहले सिर्फ बंगाल को ही जिम्मेदार क्यों ठहराते हैं?