रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में बुधवार दोपहर को नक्सली हमले में 10 जवान शहीद के शहीद होने पर छ्त्तीसगढ़ के नेताओं में भारी आक्रोश है। नेताओं ने नक्सलियों की इस कायराना करतूत की कड़ी निंदा की है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वो इस घटना की निंदा करते हैं। नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हम नक्सलियों का जड़ से खात्मा करेंगे। नक्सली हादसे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने घायल जवानों के शहीद होने पर गहरा दुख जताया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बातचीत कर हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने नक्सली घटना की कड़ी निंदा करते हुए हुए ट्वीट कर लिखा कि जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।
राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे: राज्यपाल
प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की। कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।
लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है
एकस्ट्रा स्पोर्टिंग फोर्स रवाना : गृहमंत्री ताम्रध्वज
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि घटना के बाद एकस्ट्रा स्पोर्टिंग फोर्स रवाना की गई है। बीते चार सालों में 60 प्रतिशत नक्सली हमले कम हुए हैं। बीच-बीच में अपनी उपस्थिति दर्शाना के लिए नक्सली इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बातचीत को लेकर कहा कि कुछ बातचीत को सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
नक्सलियों ने कायरता दिखाई: डॉ. रमन सिंह
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: साव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा से बस्तर में चहुँओर आतंक का माहौल है। नक्सलियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है। साव ने कहा कि बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
घटना की गहनता से जांच हो: आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने शहीदो को श्रदांजलि देते हुए कहा कि दंतेवाड़ा के अरनपुर से दुखद खबर मिली है। नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर ब्लास्ट कर दिया। जिसमें हमारे 11 जवान शहीद हो गए हैं। घटना बेहद दुखद है। इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करता हूं कि इस घटना की गहनता से जांच की जाए और शहीदों की शहादत जाया नहीं चाहिए।