छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रेलवे स्टेशन के होटल में लगी भीषण आग, तेज आवाज के साथ हुआ धमाका, मची चीख पुकार

रायपुर : राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास एक निजी होटल में बीती रात को भीषण आग लग गई। आग लगने पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग चीख पुकार करने लगे। यह आग होटल के सामने के हिस्से में लगी थी। जिस होटल में आग लगा उस होटल में लोग मौजूद थे। उन्हें होटल से बाहर निकाला गया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। आग लगने के दौरान धमाके की आवाज सुनकर लोग काफी भयभीत हो गए थे।

मामले में जीआरपी थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि यह घटना बीती रात गुरुवार की है। होटल में काफी लोग मौजूद थे, जिन्हे बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिससे कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लाखों का सामान नुकसान हुआ है।