कोरबा: कोरबा में एक हत्यारा शुक्रवार देर शाम 70 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो उन्हें देखकर ऊपर से ही गाना शुरू कर दिया, ‘मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को’। यह देखकर पुलिस ने उसे समझाया और नीचे उतरने को कहा, लेकिन आरोपी युवक तैयार ही नहीं हो रहा था। किसी तरह घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा और फिर पकड़कर थाने ले गई। युवक अपने ही पिता की हत्या मामले में सजा काट चुका है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, राजकम्मा निवासी राम भरोसे मरकाम (35) ने अपने ही पिता इतवार सिंह मरकाम की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे सजा हुई और कुछ समय पहले ही जेल से छूटा था। बताया जा रहा है कि, जेल से बाहर आने के बाद राम भरोसे शराब का आदी हो गया और मानसिक रूप से बीमार रहने लगा। वह शुक्रवार देर शाम गांव में लगे बिजली के टावर पर चढ़ गया और ऊपर से जोर-जोर से गाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने देखा तो उसे नीचे उतरवाने के लिए समझाने का प्रयास किया।
काफी कोशिश के बाद भी जब राम भरोसे नीचे नहीं उतरा तो ग्रामीणों ने कटघोरा थाने और डायल-112 को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उसे उतरने के लिए कहा तो उसने फिर गाना शुरू कर दिया। कभी वह नीचे-उतरने लगता, कभी फिर ऊपर चढ़ जाता। घंटों तक ऐसा ही चलता रहा। काफी समझाने के बाद रामभरोसे नीचे उतरा। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले अपने पिता की हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया है। इसके बाद से दिन रात शराब के नशे में धुत रहता है।