बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रचार के लिए पहुंचे थे. वह शुक्रवार को बेलारी में थे, जहां उन्होंने पार्टी की तरफ से कुछ घोषणाएं भी की. कांग्रेस नेता ने ऐलान किया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो 5000 करोड़ की लागत से एक अपेरल पार्क बनाया जाएगा. इतने में मंच पर मौजूद पार्टी सांसद रणदीप सुरजेवाला उन्हें रोकते हैं और बताते हैं कि वह गलत घोषणा कर रहे हैं. अब बीजेपी ने भी राहुल के ऐलान पर चुटकी ली.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी का 21 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में राहुल गांधी को देखा जा सकता है कि रणदीप सुरजेवाला आते हैं. उनसे राहुल गांधी पूछते हैं कि जींस पार्क के लिए कितना पैसा देना है दो हजार करोड़ या पांच हजार करोड़? कथित रूप से सुरजेवाला बताते हैं कि पांच हजार करोड़.
राहुल गांधी ने गलती से कर दिया 5000 करोड़ का ऐलान
राहुल को वह यह भी बताते हैं कि जींस पार्क नहीं, अपेरल पार्क है. इसके हाद राहुल यह कहते सुने जा सकते हैं कि ‘बेलारी में एक अपेरल पार्क के लिए, जींस बनाने के लिए 5000 करोड़ रुपए हम देने वाले हैं.’ हिमंत बिस्व सरमा ने वीडियो के साथ कैप्शन में कहा “कांग्रेस की गारंटी, जो कहा, सब फर्जी.”
राहुल गांधी कर्नाटक के लोगों का कर रहे अपमान
राहुल गांधी के इस वीडियो क्लिप को बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया. मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक के लोगों को ‘गारंटी’ देकर नीचा दिखा रहे हैं, बिना यह जाने कि वे क्या चाहते हैं. कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. मालवीय ने राहुल गांधी के राजस्थान और मध्य प्रदेश में किए वादे को याद किया, जो कथित रूप से पूरे नहीं हुए हैं.