प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज में बम बरसाते दिखा गुड्डू मुस्लिम रहस्यमय बना है। घटना के दो महीने बाद भी उसके असली नाम और पते पर संशय है। गुड्डू मूल रूप से प्रयागराज में शिवकुटी का रहने वाला है, लेकिन हाल में अफवाह उड़ा दी गई कि वह सुल्तानपुर में गोसाईगंज का मूल निवासी है।
गुड्डू मुस्लिम के अलावा उसके कई और नाम सामने आए हैं। सभी नाम हदू जैसे आयुष चौधरी, बबलू, संदीप और सुरेन्द्र हैं। गुड्डू मुस्लिम 24 फरवरी से एसटीएफ के लिए चुनौती बना है।एसटीएफ के सूत्र कह रहे हैं कि गुड्डू मुस्लिम यूपी से निकल कर्नाटक के बाद ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच लगातार ठिकाने और वेशभूषा बदल रहा है। एसटीएफ की दो टीम गुड्डू के पीछे लगी है।
अधिकारी उसके पकड़े जाने की बात को नकार रहे हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम झांसी में कुछ दिन टिकने के बाद मेरठ की तरफ गया। फिर वहां से दिल्ली चला गया था। एसटीएफ का शिकंजा कसता देख दिल्ली और अजमेर में भटकने के बाद वह दक्षिण भारत तरफ निकल गया। कुछ समय कर्नाटक में टिकने के बाद ओडिशा के बारगढ़ और पुरी में रहा। अब वह छत्तीसगढ़ भाग गया है।
एसटीएफ को ऐसे इनपुट मिले हैं कि गुड्डू बमबाज ने अपना हुलिया काफी कुछ बदल लिया है। ऐसा पता चल रहा है कि गुड्डू मुस्लिम ने मूंछ हटा दी है और कपड़े भी अलग ढंग के पहन रहा है। एसटीएफ जब लोकेशन पर पहुंचती है तो वह कहीं और निकल चुका होता है। पूछताछ में उसका अलग हुलिया पता चल रहा है जिससे अनुमान है कि वह एसटीएफ से बचने के लिए हर हथकंडा अपना रहा है। अचानक सामने आने पर उसे पहचान पाना भी कठिन होगा।