धरसीवां. तिल्दा नेवरा तहसील के ग्राम बोइरझिटीं की आंगनबाड़ी की छत की कांक्रीट गिरने से आधा दर्जन बच्चे उसकी चपेट में आ गए हैं. जिनमें से 3 की हालत गंभीर देख रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सौरभ कुमार से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, जो बच्चे चपेट में आए थे, उनमें शीतल वर्मा, डॉली वर्मा, नविया ध्रुव ये तीन को अधिक चौट होने से डीकेएस में भर्ती किया है. सभी खतरे से बाहर हैं.
परियोजनाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि, आंगनबाड़ियों का समय-समय पर निरीक्षण होता है. भवन की हालत भी देखने में जर्जर नहीं लग रही थी. बावजूद इसके कैसे हादसा हुआ इसकी जांच की जा रही है. इस घटना ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. पहला तो ये की उक्त भवन कब और किसने बनवाया. दूसरा ये की भवन कि उम्र कितनी थी. यदि उम्र पूरी हो चुकी थी तो आंगनबाड़ी क्यों लग रही थी और यदि उम्र पूरी नहीं हुई तो समय से पहले कैसे छत की कांक्रीट बच्चों पर गिरी.