छत्तीसगढ़

सूर्या ने जड़ा ऐसा छक्का कि डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर करने लगे नकल, देखें वीडियो

नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दमदार शतकीय पारी खेली।

उनकी तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्या 19वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा, जिसे देखकर डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए।

दरअसल, वायरल वीडियो मुंबई टीम की पारी के 19वें ओवर का है, जिसमें सूर्यकुमार यादव मोहम्मद शमी की गेंद पर शानदार फ्लिक करते हुए शॉट थर्ड मैन की तरफ एक छक्का जड़ते हुए नजर आ रहे है। इस गेंद पर सूर्या को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह स्कूप शॉट खेलेगे, लेकिन उन्होंने हवाई शॉट खेला। यह उन कई शॉट्स में से एक था जिसने फैंस को हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं, बल्कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी डग-आउट से इस शॉट को देख हक्के-बक्के रहे। सचिन ने शॉट की नकल भी की। इस दौरान पीयूष चावला उनके बगल में बैठे थे।

सूर्यकुमार यादव ने महज 49 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने विष्णु विनोद के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। उन्होंने पारी में 210.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। ये शतक जड़ने के साथ ही सूर्या ने कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। बता दें कि मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादान रन बनाने के मामले में सूर्या ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

सूर्यकुमार यादव ने महज 49 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने विष्णु विनोद के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। उन्होंने पारी में 210.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंद में शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े। ये शतक जड़ने के साथ ही सूर्या ने कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। बता दें कि मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादान रन बनाने के मामले में सूर्या ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।