छत्तीसगढ़

शैफाली वर्मा ने की 12वीं पास: हासिल किए 83.2 प्रतिशत अंक, इंस्टा पोस्ट पर लिखा- 2023 में एक और स्पेशल स्मैश

नईदिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने क्रिकेट के मैदान से पढ़ाई की पिच तक शानदार स्कोर किया है। महिला प्रीमियर लीग की महंगी खिलाड़ी शैफाली वर्मा ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी 12वीं की मार्कशीट शेयर की है। इसमें 100 में अंग्रेजी विषय में 93, हिंदी में 53, योग में 93, पेंटिंग में 91 व शारीरिक शिक्षा विष में 86 अंक मिले हैं।

15 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाली शैफाली वर्मा के लिए साल 2023 बेहद अहम रहा। जनवरी में शैफाली के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता। फरवरी में सीनियर महिला क्रिकेट टीम के साथ विश्व कप में शिरकत की।

इसके बाद मार्च में पहली बार हुए महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल की टीम ने 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर शैफाली वर्मा को अपनी टीम में शामिल किया। शैफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगलूरू की टीम के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली थी। क्रिकेट की व्यस्तता के बीच शैफाली ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा भी दी। अब उसमें भी 83.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

इंस्टाग्राम पर लिखा, 2023 में एक और स्पेशल स्मैश
शैफाली वर्मा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 12वीं की मार्कशीट डाली। लिखा कि 2023 में एक बहुत स्पेशल स्मैश किया 80प्लस, लेकिन अबकी बार 12वीं के बोर्ड में।

पिता बोले, क्रिकेट के साथ 12वीं में बेटी की कामयाबी से खुशी हुई
शैफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि शैफाली वर्मा ने सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा दी थी। उसमें 83.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। खेल के साथ पढ़ाई में भी बेटी के अव्वल रहने पर परिवार को काफी खुशी हो रही है। अब आगे वह कालेज की पढ़ाई करेगी।