छत्तीसगढ़

IPL 2023: MS धोनी के संन्यास को लेकर हो गया बड़ा खुलासा, कोच ने दिया अपडेट, CSK फैंस को मिली खुशखबरी

नई दिल्ली। चेपॉक के मैदान पर केकेआर के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 61वें मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद एमएस धोनी मैदान के चक्कर लगाते हुए नजर आए और सभी फैंस को खास अंदाज में उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा।

धोनी ने स्टैंड्स में बैठे सभी फैंस को यलो जर्सी देकर उनका दिल जीत लिया। ऐसे में इस लम्हें को देख हर कोई ये सोचने लगा कि क्या चेपॉक के मैदान पर माही का ये आखिरी मैच था? इस कड़ी में हाल ही में सीएसके के कोच काशी विश्वानाथन ने अपने बयान से धोनी के फैंस को खुश कर दिया है। उनका कहना है कि एमएस धोनी अगला सीजन भी खेलते हुए नजर आएंगे।

दरअसल, आईपीएल के 16वें सीजन से पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर का ये सीजन आखिरी हो सकता है, लेकिन इस सीजन के बीच में माही ने कहा था कि अभी ये तय नहीं है कि ये अभी तय नहीं है कि ये उनके करियर का आखिरी सीजन है।

इसके बाद 14 मई को चेपॉक मैदान पर माही ने फैंस को साइन की हुई गेंदें और टी-शर्ट दी , तो फिर से उनके रिटायरमेंट को लेकर अटकलें शुरू हुई, लेकिन सीएसके के सीईओ ने हाल ही में धोनी के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

उन्होंने एक बयान देते हुए कहा, ”हमें यकीन है कि एमएस धोनी अगले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे और मुझे उम्मीद है कि सभी फैंस हमें ऐसे ही सपोर्ट करेंगे।”चेपॉक मैदान पर ये साफ हुआ कि धोनी को पैर में इंजरी है। जब वह मैदान का चक्कर लगा रहे थे तो उनके बाएं पैर के घुटने पर आइस पैक बंधा था। ऐसे में फैंस ट्वीट कर उन्हें सलाम कर रहे है, क्योंकि माही चोटिल होने के बाद भी टीम का साथ नहीं छोड़ रहे हैं।