नई दिल्ली। दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को मंगलवार सुबह एक मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है।इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और बम निरोधी दस्ता स्कूल पहुंचा और मामले की जांच कर रहा है।एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है और पुलिस स्कूल की जांच-पड़ताल चल रही है।
दक्षिणी दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर चंदन चौधरी ने बताया कि बम डिस्पोजल टीम ने स्कूल की अच्छी तरह से जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला.
दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिली थी बम की धमकी
इससे पहले अप्रैल में राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी के बाद हंगामा मच गया था. मथुरा रोड स्थित डीपीएस में बम की धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी और स्कूल को खाली कराया था. हालांकि, बाद में पता चला था कि ये धमकी अफवाह थी.