नई दिल्ली । दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को धोनी और जडेजा के बीच तीखी बातचीत करने की तस्वीर सामने आई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हुई इस घटना ने चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को चिंतित कर दिया है। धोनी से बातचीत के बाद जडेजा खुश नहीं दिखे थे। एक दिन बाद अब जडेजा के एक ट्वीट ने इस विवाद को और हवा दे दी है।
गौरतलब हो कि विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन मैच खत्म होने के ठीक बाद जब सीएसके के खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे, तब जडेजा सिर्फ धोनी से बोल रहे थे। इस दौरान जडेजा को गुस्से में देखा गया। फैंस का मानना है कि जडेजा की खराब गेंदबाजी के चलते उन्हें धोनी ने कुछ कहा होगा।
जडेजा के ट्वीट पर मचा बवाल
फैंस का यह शक और गहरा हो गया जब रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया। जडेजा ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था- “कर्म का फल आपको मिलेगा, देर-सबेर जरूर मिलेगा।” जडेजा ने कैप्शन दिया- डेफिनेटली। साथ ही एक थम्स-अप का इमोजी लगाया। फैंस ने ट्वीट पर रिप्लाई कर मामले के बारे में जडेजा से पूछा।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जडेजा ने ट्विटर पर एक विवादास्पद पोस्ट को लाइक किया था, जिसमें “अंदरूनी दर्द” और “आघात” के बारे में बात की गई थी, जिससे वह सीएसके प्रशंसकों के द्वारा आलोचना के शिकार हुए थे। पोस्ट में लिखा था, “जड्डू मुस्कान के साथ यह कह रहा है, लेकिन अंदर बहुत दर्द है.. यकीन मानिए यह एक आघात है! कल्पना कीजिए कि आपकी अपनी टीम के दर्शक आपके विकेट का इंतजार करते हुए आपका समर्थन नहीं कर रहे हैं! 3 मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद भी आपकी आलोचना कर रहे हैं।”