छत्तीसगढ़

बड़े मैच में फिर फ्लॉप हुए रोहित शर्मा, नवीन उल हक के आगे टेके घुटने, प्लेऑफ में शर्मनाक रिकॉर्ड बरकरार

नई दिल्ली : आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड बरकरार है। रोहित लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच में एकबार फिर फ्लॉप हुए और महज 11 रन बनाकर चलते बने। एलिमिनेटर या फिर क्वालिफायर मैचों में टीम को मुश्किल हालातों में छोड़कर पवेलियन लौटने की रोहित की कहानी बड़ी पुरानी है।

रोहित शर्मा ने एलिमिनेटर मैच में विपक्षी कप्तान क्रुणल पांड्या के खिलाफ सिक्स लगाकर अपना खाता खोला। वहीं, इसी ओवर में हिटमैन के बल्ले से दो और चौके भी निकले। हालांकि, अगले ओवर में नवीन उल हक के खिलाफ रोहित बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। हिटमैन बडे़ मैच में 10 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

बड़े मैचों में नहीं चलता है हिटमैन का बल्ला

आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में फ्लॉप रहने की रोहित की कहानी बड़ी पुरानी है। हिटमैन ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में प्लेऑफ में कुल 14 पारियां खेली हैं और इस दौरान उनके बल्ले से महज 9 के औसत से 125 रन निकले हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान का स्ट्राइक रेट कुल 88 का रहा है, तो प्लेऑफ में उनका हाईएस्ट स्कोर 26 रन रहा है।

IPL 2023 में रोहित फुल फ्लॉप

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हिटमैन ने इस सीजन खेले 15 मैचों में अब तक कुल 324 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 134 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ दो ही फिफ्टी निकली है। बल्ले के साथ हिटमैन के लिए पिछला सीजन भी कुछ खास नहीं गुजरा था और वह रनों के लिए तरसते नजर आए थे।