छत्तीसगढ़

ईडी की चार्जशीट पर अदालत ने लिया संज्ञान, 1 जून को कोर्ट में पेश होंगे मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली । आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी के पूरक आरोप पत्र पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को समन भेजा है।

अब सिसोदिया को एक जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई के पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेकर सिसोदिया सहित चार आरोपितों को नोटिस जारी किया था।

जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख

मनीष सिसोदिया ने मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं, इससे पहले सोमवार को ईडी मामले में हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

याचिका खारिज होने के चलते ही सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि हाईकोर्ट ने माना था कि जमानत मिलने पर मनीष सिसोदिया गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।